Hello friends आज का आर्टिकल में हम एक स्पेशल टॉपिक पर विशेष जानकारियां जानने वाले हैं। आज के टॉपिक में हम जानेंगे कि Web hosting क्या होती है? इसके प्रकार, इसको कैसे चुनते हैं यह सभी जानकारियां हम आसान से आसान शब्दों में नीचे विस्तार से जानेंगे। वैसे Web hosting जो वेब पब्लिशिंग का बहुत ही इंर्पोटेंट पार्ट्स होती है। मतलब Web hosting एक ऐसी प्रोसेस है जिससे हम अपनी वेबसाइट को किसी वेब सर्वर पर स्टोर करते हैं डिटेल में जानने के लिए अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Web Hosting क्या होती है?
Web Hosting – जिसको Web Publishing का सबसे महत्वपूर्ण भाग कहा जाता है। जब आप अपनी वेबसाइट के डोमेन नाम का पंजीकरण करा लेते है और उसको डिजाइन कर लेते हैं, तो उसको किसी वेब सर्वर पर स्टोर कराना ही वेब होस्टिंग कहा जाता है।
Web Hosting का कार्य किसी अच्छे वेब सर्वर पर ही किया जाना चाहिए क्योंकि वे आपकी साइट को 24 घंटे सक्रिय रखते हैं और उसका उपयोग इन्टरनेट पर सभी को उपलब्ध कराते हैं। वेब होस्टिंग की सेवा देने वाली कई कंपनियां होती है, जो व्यक्तियों और संगठनों को अपनी वेबसाइट World Wide Web पर डालने की सुविधा देती हैं। ऐसी companies को Web Host कहा जाता है। Web Hosting Company अपने वेब सर्वर पर अपने ग्राहको के उपयोग के लिए स्थान उपलब्ध कराती है। वेब होस्टिंग के लिए भी सामान्यतः आपको शुल्क देना पड़ता है परन्तु कई कम्पनियाँ अपने वेब सर्वर पर निःशुल्क भी आपकी वेबसाइट को स्थान उपलब्ध कराती हैं। इसके बदले में आपको उनके विज्ञापन अपनी साइट पर डालने होते हैं तथा कई अन्य शर्ते भी माननी पड़ती है।
Web Server Platform को कैसे चुनें?
सबसे पहले तो आपको वेबसाईट होस्टिंग के लिए प्लेटफार्म का चुनाव करना चाहिए इसके कई विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन Windows और Linux दो प्रमुख हैं। Windows और Linux दोनों Graphical User Interface (GUI) और Command Line Interface (CLI) पर आधारित हैं।
Web Host कैसे चुनें?
Web Hosting की सेवा लेने के लिए हमें सावधानीपूर्वक अपने वेब सर्वर का चुनाव करना होता है। सबसे पहले तो हमें अपनी website के लिए स्थान की गणना करनी चाहिए। Website के लिए स्थान की गणना में Database Server Software, Scripting Software तथा Operating System को ध्यान में रखा जाता है। Website के लिए स्थान की गणना करते समय चित्रों, ध्वनि, फाइलों, वीडियो क्लिपों, पाठ्य सामग्री तथा वेब पेजों की संख्या को भी ध्यान रखना चाहिए तथा इसके साथ-साथ भविष्य में इसका कितना विस्तार किया जाऐगा। वेब होस्ट के चुनाव में सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात होस्ट की विश्वसनीयता (Reliability) और अपटाइम (Uptime) होती है। Uptime से तात्पर्य उस समय के प्रतिशत से है जब होस्ट इन्टरनेट के माध्यम से उपलब्ध रहता है। बहुत से Web Hosting Service Provider 99.9% uptime का दावा करते है वैसे 99.5% uptime पर्याप्त होता है।
Web Hosting के प्रकार बताएं?
सामान्यतः: वेब होस्टिंग चार प्रकार की होती हैं-
1) Shared Web Hosting –
Shared web hosting में एक ही server होता है जहाँ हजारों websites की files एक साथ एक ही server computer store होकर रहती है इसलिए इस hosting का नाम shared रखा गया है। Shared web hosting उन लोगों के लिए सही है। जिन्होंने अपना website नया-नया बनाया हो क्योंकि ये hosting सबसे सस्ती होती है। इस hosting से हमें तब तक मुसीबत नहीं झेलनी पड़ेगी। जब तक हमारा website लोकप्रिय न हो जाये और जब हमारे website में visitor बढ़ने लगेंगे तो हम अपना hosting change भी कर सकते हैं। जैसा कि ये shared web server है अगर कोई website बहुत व्यस्त हो जाये तो बाकी सारे website उसके कारण धीमें हो जायेंगे और उनके page को खुलने में वक्त लग जायेगा, ये इस web hosting का सबसे बड़ा demerit है। Shared hosting का इस्तेमाल ज्यादातर नए bloggers ही करते है। इसमें बहुत सारे users एक ही system का CPU, RAM इस्तेमाल करते है।
2) VPS Hosting –
VPS hosting एक hotel के रूम की तरह होता है। जहाँ उस room के सारे चीजों पर बस हमारा हक रहता है। इसमें और किसी की भी शेयरिंग नहीं होती। VPS hosting में visualization technology का प्रयोग किया जाता है। जिसमें एक strong और secure server को virtually अलग-अलग हिस्सों में divide कर दिया जाता है पर हर एक virtual server के लिए अलग-अलग resource use किये जाते है। जिससे हमारे website को जितनी resource की जरूरत होती है। वो उतना use कर सकते है। यहाँ हमें दूसरे किसी website के साथ share करना नहीं पड़ता और हमारे website को best security व performance मिलती है। ये hosting थोड़ा costly है और ज्यादा visitor वाले website इस्तेमाल करते है। अगर हमें कम पैसों में dedicated server जैसे performance चाहिए तो हमारे लिए VPS best है।
3) Dedicated Hosting –
जिस तरह shared hosting में बहुत website एक ही server का जगह share करते हैं। dedicated hosting उसका पूरा ही उल्टा है। इसका उदाहरण ठीक वैसा ही है जैसे एक व्यक्ति का अपना एक बड़ा सा घर होता है और उसमें किसी और को रहने के लिए इजाजत नहीं होती और उस घर की सारी जिम्मेदारी केवल उस व्यक्ति की होती है। dedicated hosting का काम भी कुछ ऐसा ही है। Dedicated hosting में जो server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही website का files store करके रखता है और ये सबसे तेज server होता है। इसमें sharing नहीं होती है और ये hosting सबसे महंगी होती है क्योंकि इसका पूरा किराया केवल एक ही व्यक्ति को भरना पड़ता है। जिनकी website पर हर महीने ज्यादा visitor आते हैं ये hosting सिर्फ उनके लिए ही सही है और उनके लिए भी जो अपने website से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। बहुत सारे e-commerce site जैसे- Flipkart, Amazon, Snapdeal dedicated hosting ही इस्तेमाल करते है।
4) Cloud Web Hosting –
Cloud web hosting एक ऐसा प्रकार का hosting है। जो कि दूसरे clustered servers के Tesources का इस्तेमाल करते हैं। Basically, इसका मतलब ये है कि आपकी website दूसरे servers के virtual resources का इस्तेमाल करती है। जिससे ये हमारे hosting के सभी aspects को पूर्ण करती है। यहाँ पर load को balanced किया जाता है। security का खास ध्यान रखा जाता है और इसमें सारे hardware resources virtually available होते हैं। जिससे की इसे कभी भी और कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ पर cluster of servers को ही cloud कहते हैं।
➡ यहां भी जाने – Pagemaker kya hai – पेजमेकर के टूल्स, फायदे, नुकसान, विशेषता, सीमा बताये?
➡ यहां भी जाने – ब्लॉकचेन क्या है व कैसे यहाँ काम करता है?
सारांश –
आशा करता हूं कि आपको दोस्तों ऊपर दी गई Web hosting क्या होती है? तथा इससे रिलेटेड सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी और आपको समझने में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई होगी। अगर फिर भी आपको कोई कंफ्यूजन इस सब्जेक्ट को लेकर है तो आप कमेंट बॉक्स में तुरंत पूछ सकते हैं। वह भी बिना किसी प्रॉब्लम के। इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
“Thankyou”