VPA क्या है? वर्चुअल पेमेंट एड्रेस को कैसे बनाते हैं?

Online Banking जिसने एक ऐसी क्रांति पैदा कर दिए की जिससे हर कोई जुड़ना चाहता है और इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है। पर रहते हैं ना कि समय के साथ कुछ ना कुछ बदलाव जरूर देखने को मिलता है। आज सुबह से लेकर शाम तक हम कई ऐसे कार्य है जिनको कम समय में पूरा कर लेते हैं। Online Banking में पिछले कई समय से काफी सारा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज हर एक व्यक्ति चाहे वहां किसान हो, मजदूर हो, साहूकार हो या फिर कोई बिजनेसमैन हो वहां कहीं ना कहीं डिजिटल पेमेंट को लेकर काफी उत्साहित जरूर होता है क्योंकि इससे देश के हर एक कोने में केवल एक क्लिक से पैसे भेजे जाते हैं, पैसे प्राप्त हो जाते हैं। ठीक उसी तरह आज के आर्टिकल में VPA यानी कि यहां भी ऑनलाइन बैंकिंग से काफी ताल्लुक रखता है। आज के आर्टिकल में हम इसी से संबंधित सभी जानकारियां जानेंगे चलिए जल्दी से जल्दी जानते हैं।

 

VPA क्या है?

VPA जिसका फुल फॉर्म “Virtual Payment Address” हैं हिंदी में इसका अर्थ “आभासी भुगतान पता” होता है। इसको केवल और केवल Transaction Address के लिए ही उपयोग में लाते हैं। यहां एक यूनिक आईडेंटिफायर होता है जिससे कोई भी यूजर फाइनेंशियल एड्रेस के माध्यम से वर्क कर सकता है। अर्थात यूजर अपने बैंक अकाउंट डिटेल को बिना किसी के पास शेयर किए पैसे सेंड और रिसीव कर सकता है। उदाहरणार्थ- yourname@bankname अथवा yourname@upi बिल्कुल इसके समान जैसा ही होता है। मान लीजिए जब पहला व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करना चाहता है तो उस पहले व्यक्ति को, दूसरे व्यक्ति के अकाउंट नंबर, IFSC कोड या बैंकिंग विवरण को जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी उस व्यक्ति को सिर्फ VPA यानी कि वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस की जरूरत होगी। जिससे ट्रांजैक्शन भी फास्ट होगा, आसान और वही पूरी सिक्योरिटी के साथ कंप्लीट होगा। UPI service अक्सर कस्टमर को सेंड और रिसीव के लिए VPA क्रिएट करने का विकल्प देती है। चलिए अब जानते हैं कि VPA किस प्रकार क्रिएट कर सकते हैं?

 

VPA कैसे बनाते हैं?

वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) क्रिएट करना बड़ा आसान है मुझे कुछ स्टेप दिखाइए जिनका फॉलो जरूर करें।

Step 1. सबसे शुरू में आपको upi payment application डाउनलोड कर लेनी है। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लेना है। जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो उस नंबर को दर्ज कीजिएगा।

Step 2. मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए इस मोबाइल नंबर से बैंक को SMS सेंड किया जाता है जिससे मोबाइल नंबर वेरीफाई होता है।

Step 3. आपके सामने न्यू पेज आएगा जिसमें आपको बैंक की लिस्ट मिल जाएगी। जिसमें से आपको केवल अपने बैंक का नाम सुन लेना है। यानी जिसको आप UPI app के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Step 4. बैंक अकाउंट वेरीफाई होने के पश्चात दोस्तों फिर आपको एक UPI Pin Set करना होगा। UPI Pin आप अपने डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) की हेल्प से सेट कर सकते हैं।

Step 5. इतना सब करने के उपरांत आपका बैंक अकाउंट बड़ी आसानी से UPI app से link हो जाएगा और आप कभी भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

 

VPA कैसे पता करें? हिंदी में

VPA ढूंढने का बड़ा आसान तरीका है नीचे कुछ बिंदु के माध्यम से जानकारी दी गई है। जिनको ध्यानपूर्वक फॉलो करने के पश्चात आप भी अपना VPA यानी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं।

Google pay के लिए

• Google pay में VPA ढूंढने के लिए आपको गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है।
• फिर आपके ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें।
• अब वहां पर आपको “set up payment method” के अंदर Bank Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• अब आपने जितने भी बैंक अकाउंट लिंक किए हैं उनकी लिस्ट आ जाएगी और आप उन पर क्लिक करके VPA यानी कि अपनी UPI ID देख सकते हैं।

Phone Pe के लिए

• Phone Pe में VPA ढूंढने के लिए आपको फोन पे एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
• फिर आपको लेफ्ट साइड में ऊपर प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करिए।
• इसके बाद आपको वहां पर “My UPI ID” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
• इतना सब करने के बाद आप आराम से VPA अथवा UPI ID देख सकते हैं।

Paytm के लिए

• Paytm में VPA प्राप्त करने के लिए दोस्तों Paytm एप्लीकेशन को ओपन कीजिए और फिर लेफ्ट साइड में प्रोफाइल बटन पर क्लिक कीजिए।
• अब वहां पर आपको अपना प्रोफाइल पिक्चर, अपना नाम यह सभी जानकारी मिलेगी।
• इन्हीं जानकारी के नीचे VPA अथवा UPI ID मिल जाएगी।

 

VPA से पैसे कैसे भेज सकते हैं?

VPA से पैसे भेजना बड़ा सरल है नीचे कुछ पॉइंट में सही जानकारी दी गई है चलिए जानते हैं।

1. सबसे पहले आपको UPI application को ओपन कर लेना है।

2. पिन नंबर दर्ज करके अकाउंट डैशबोर्ड में आ जाना है।

3. Fund transfer/New Payment ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए।

4. इसके बाद आपको UPI ID के ऑप्शन को चुन लेना है।

5. अगली स्टेप में आपको सिर्फ उस व्यक्ति का VPA number दर्ज करना है जिसके पास आप पैसे भेज रहे हैं।

6. इसके बाद आपको अमाउंट फिल कर देना है।

7. अंततः आपको अपना MPIN डालकर पेमेंट कंफर्म कर लेना है।

 

VPA से पैसे कैसे प्राप्त सकते हैं?

VPA से पैसे प्राप्त करना भी बहुत आसान है कोई भी नया यूजर आसानी से सीख सकता है जैसे-

1. सर्वप्रथम आपको UPI application को ओपन कर लेना है।

2. पिन नंबर दर्ज करके अकाउंट डैशबोर्ड में आ जाना है।

3. फिर आपको UPI को सेलेक्ट करना है और फिर collected via UPI पर क्लिक कर देना है।

4. अब आपको वहां पर उस व्यक्ति का VPA number दर्ज करना है। जिस व्यक्ति से आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं।

5. फिर आपको जो अमाउंट प्राप्त करना है उसको वहां पर फील करिए और साथी आप कुछ रिमार्क्स भी ऐड कर सकते हैं।

6. ध्यान दीजिएगा दोस्तों अगर आपके पास कई सारे VPA मौजूद हैं तो आपको केवल उस VPA को सेलेक्ट करना है जिससे आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं।

7. इसके बाद सबमिट पर टैप कर दीजिए। अब आपका यहां अनुरोध उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा जिससे आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं या मांगना चाहते हैं।

8. अगर वहां व्यक्ति उस पेमेंट को approve (मंजूरी) देता है तो पैसा तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

ऊपर बताई गई इन कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके दोस्तों आप आराम से VPA से पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

 

VPA से क्या-क्या लाभ है?

VPA जिसके द्वारा कई सारे लाभ मिलते हैं लेकिन कुछ विशेष जो लाभ हमको इससे मिलते हैं। उनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

1. VPA जिससे हम किसी भी टाइम पर पैसा सेंड कर सकते हैं।

2. इसमें Beneficiary या recipient को रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

3. इसके अलावा VPA से पैसे ट्रांसफर करने में IFSC कोड और अन्य बैंक विवरण की जरूरत नहीं पड़ती है।

4. VPA बहुत ही फास्ट सर्विस है।

 

यहाँ भी जानें – Open Source Software क्या है – यहाँ कैसे काम करता हैं?

निष्कर्ष –

VPA तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इससे संबंधित सभी जानकारियां पसंद जरूर आई होगी और आपको समझने में भी कोई तकलीफ नहीं हुई होगी अगर फिर भी आपको कुछ डाउट इस सब्जेक्ट से लेकर है तो आप कमेंट बॉक्स में डायरेक्ट ही अपने डाउट को लेकर पूछ सकते हैं। साथ में इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि वह भी VPA के बारे में जानकारी जान सके।
“Thankyou”
 

Leave a Comment