UPI Lite क्या है: इसके फायदे, ट्रांजेक्शन सीमा, सेटअप कैसे करे, UPI Lite व UPI पेमेंट में अंतर बताये?

आज पूरे देश भर में डिजिटल पेमेंट का दौर बढ़ता जा रहा है। जिस वजह से अक्सर हमें बैंक सर्वर या फिर सर्वर डाउन जैसी प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। पर टेक्नोलॉजी निरंतर ग्रोथ करती जा रही है जिस वजह से हमारी जो भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं वहां भी सॉल्व होती जा रही हैं। आज हमें ऐसे ही आर्टिकल को लेकर आए हैं जिससे आपकी यहां प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है। आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे की UPI Lite क्या है? इससे ट्रांजैक्शन करने से क्या फायदे हैं, क्या यहां नॉर्मल UPI पेमेंट से अलग है तो इसकी संपूर्ण जानकारियां हम इस आर्टिकल की हेल्प से जानेंगे चलिए बिना टाइम गंवाए जानते हैं।

 

UPI Lite क्या है?

UPI Lite जो की एक ऐसा स्पेशल फीचर है। जिसकी हेल्प से बिना किसी बैंक अकाउंट के लेनदेन किया जा सकता है। मतलब यहां UPI Lite मुख्य रूप से यूजर्स को ‘ऑन-डिवाइस’ वॉलेट जैसी सर्विस देती है। इसमें आप बिना किसी बैंक की सहायता से केवल और केवल वैलेट से ही वहां भी फास्ट तरीके से पेमेंट कर सकते हैं किंतु इसके लिए आपको वॉलेट में पैसे जोड़ने पड़ते हैं। अक्सर छोटे-मोटे लेनदेन के लिए UPI Lite बहुत ही सरल एवं तेज होता है। खबरों के अनुसार बता दे कि UPI Lite को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया था जिससे डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में काफी बढ़ावा आया। इसको सितंबर 2022 में लेनदेन वाले मामले में लॉन्च किया गया था। पिछले कई समय से UPI ट्रांजैक्शन में बढ़ोतरी आई है मतलब देश कि ज्यादातर शहरों में कॉफी UPI ट्रांजैक्शन का यूज किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है तो इसमें कई बार पेमेंट अटकने का ज्यादा चांस अक्सर हम लोगों ने देखा है। साथ ही साथ UPI पिन दर्ज तथा जो अन्य प्रोसेस है उसको फॉलो करने में भी काफी टाइम वेस्ट होता है तो इसके लिए तुरंत छुटकारा पाने के लिए मतलब तुरंत पेमेंट और बैंकों से ट्रैफिक को खींचने के लिए मतलब कम करने के लिए UPI Lite को पेमेंट मार्केट में लाया गया है।

 

UPI Lite से क्या फायदे हैं?

UPI Lite से कुछ ऐसे फायदे होते हैं जो बहुत ही स्पेशल है चलिए निम्न माध्यम से जानते हैं-

• UPI Lite से ट्रांजैक्शन करने में फ्रॉड जैसे मामलों में कमी आएगी चूंकि इसके द्वारा एक लिमिट में रहकर ही ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।
• बिना बैंक की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट पर फोकस रखते हुए इसके द्वारा कम प्राइस वाले UPI पेमेंट किए जा सकते हैं।
• कम समय में और फास्ट तरीके से UPI Lite से ट्रांजैक्शन करना पॉसिबल है।
• इसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है।
• साथ ही जो UPI बैलेंस बचा है उसको आप फिर से बैंक अकाउंट में रिटर्न अर्थात वापिस ट्रांसफर कर सकते हैं।
• बिना किसी बैंक सर्वर प्रॉब्लम के कभी भी, किसी भी समय UPI Lite से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

 

UPI Lite से कितने तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है?

UPI Lite से ट्रांजैक्शन करना एक लिमिट में फिक्स किया गया है पर इसको पहले सेटअप करना होता है। सेटअप के पश्चात जो UPI Lite यूजर्स है उनको रियल टाइम में ₹200 तक के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति होती है। बिना किसी UPI पिन दर्ज किए या फिर ट्रांजैक्शन की पुष्टि करें बिना ही सिंपली ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यूजर्स को एक दिन में मिनिमम दो बार लगभग ₹2000 ऐड करने का अधिकार है अर्थात आप प्रत्येक दिन ₹4000 तक UPI Lite में जोड़ सकते हैं।

 

Paytm में UPI Lite सेटअप कैसे करें?

Paytm में UPI Lite सेटअप करना बहुत ही सिंपल है आइए दोस्तों निम्न माध्यम से जानते हैं।

1. सबसे पहले यूजर को अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप को ओपन कर लेना है और फिर आपको होम पेज पर आना है।
2. होम पेज में आपके ऊपर बाय और कोने में “Profile” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करिए।
3. फिर आपको दोस्तों “UPI and Payment Settings” का ऑप्शन मिलेगा उसको सेलेक्ट करें और फिर आपको “Other Settings” में विजिट करना है वहां पर आपको “UPI Lite” पर टैप करना है।
4. अब आपको अपना जो अकाउंट है उसको सेलेक्ट करना है जो मतलब UPI Lite के लिए सक्षम हो।
5. इस अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपको बैलेंस ऐड करना होगा। बैलेंस ऐड करके आप आराम से इसका यूज कर सकते हैं।

 

Google pay में UPI Lite सेटअप कैसे करें?

Google pay में UPI Lite सेटअप करना बहुत सिंपल है चलिए दोस्तों निम्नलिखित माध्यम से जानते हैं।

1. सबसे पहले आपको Google pay ऐप को ओपन कर लेना है।
2. फिर आपको सबसे ऊपर कोने में दाई ओर “Profile photo” पर क्लिक करना है।
3. वहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको “UPI Lite” पर क्लिक करना है।
4. फिर एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अमाउंट दर्ज करें जिसे आप वॉलेट में जोड़ना चाहते हैं।
5. दोस्तों आपको बता दे कि इसमें मैक्सिमम आप ₹2000 एक बार में ऐड कर सकते हैं।
6. बैलेंस ऐड करने के बाद इसका सिंपली उपयोग डायरेक्ट ही कहीं भी बिना किसी सर्वर प्रॉब्लम के कर सकते हैं।

 

UPI Lite की सर्विस फिलहाल कौन-कौन से बैंक प्रोवाइड कर रहे हैं?

अभी फिलहाल समय की बात करें तो टॉप 10 ऐसे बैंक है जो UPI Lite की सर्विस देते हैं परन्तु समय के साथ-साथ नए बैंक भी जुड़ते जाएंगे।

 

UPI Lite व UPI पेमेंट में क्या-क्या अंतर है?

UPI Lite व UPI पेमेंट में कुछ सामान्य अंतर जैसे की

1. UPI Lite से एक बार में केवल एक लिमिट में ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं किंतु UPI से आप बड़े-बड़े पेमेंट भी कर सकते हैं।
2. UPI Lite जिसमें मतलब वॉलेट जैसा सिस्टम होता है जिसमें आपको बैलेंस ऐड करना पड़ता है लेकिन UPI इससे बहुत ही अनभिज्ञ है।
3. UPI Lite में कभी भी सर्वर जैसी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है परंतु UPI में कभी-कभी ऐसी प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है।

 

यहां भी जानें- RTGS क्या है? इससे फंड कैसे ट्रांसफर करे, लाभ, चार्ज व कुछ जरूरी बातें। हिंदी मे

सारांश-

UPI Lite क्या है? दोस्तों आशा करता हूं कि आपको इससे रिलेटेड सभी जानकारियां पसंद जरूर आएगी अच्छे से मतलब समझ में आई होगी फिर भी अगर कहीं ना कहीं आपको कुछ इस विषय से लेकर डाउट या प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में डायरेक्ट ही पूछ सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के। साथ में इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें। ताकि यहां आर्टिकल उनके भी बहुत काम आ सकें।
“Thankyou”

Leave a Comment