NPU क्या है? कैसे वर्क करता है, फुल फॉर्म, उपयोग, फायदे व नुकसान बताये?

दोस्तों आज वहां जमाना चल रहा है जहां टेक्नोलॉजी की कोई कमी नहीं है। निरंतर मतलब कहा जाए तो दिनों दिन टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है टेक्नोलॉजी में विकास होता जा रहा है। इन्हीं टेक्नोलॉजी के बीच हम आपके लिए एक खास सब्जेक्ट लाए हैं जिसे NPU कहा जाता है। वैसे यहां प्रोसेसर होता है लेकिन इसको उपयोग में क्यों लाया जाता है इसके बारे में भी जानकारी नीचे दी गई है लेकिन उससे पहले हम इसके बारे में यहां जानेंगे कि NPU क्या होता है? वहीं इससे जुड़ी हम सभी जानकारियां नीचे डिटेल में जानेंगे चलिए जानते हैं।

 

NPU क्या है?

वास्तव में NPU एक प्रकार का “Processing Unit” है। वही इसको “microprocessor” नाम से भी जाना जाता है। इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके द्वारा machine learning algorithms को काफी accelerate (तेजी लाने) में बहुत सपोर्ट मिलता है। NPU को वैसे खास तौर पर AI inference में स्पीड लाने के लिए बनाया गया है। NPU के architecture (वास्तुकला) की बात करें तो न्यू AI एल्गोरिदम, मॉडल और उपयोग जैसे मामले के डेवलपमेंट के साथ-साथ डेवलप हुई है। आगे हम जानेंगे कि NPU के अनेक नाम है तो वहीं इसके अनेक फायदे भी है आगे विस्तार से जानेंगे चलिए।

 

NPU का फुल फॉर्म क्या है?

NPU का फुल फॉर्म “Neural Processing Unit” होता है और इसको हिंदी में “न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट” कहते हैं।

 

NPU के दूसरे नाम कौन-कौन से हैं?

NPU इसके कई सारे नाम है जैसे- TPU (tensor processing unit), NNP (neural network processor), IPU (intelligence processing unit), VPU (vision processing unit) और GPU (Graphics processing unit) इन सभी नामों से NPU को जाना जाता है।

 

Neural Network क्या होता है?

Neural Network यहां एक तरह से डिवाइस या फिर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसकी मदद से बहुत टाइप के interconnected elements information को प्रोसेस कराया जाता है।

NPU कैसे वर्क करता है?

वैसे तो दोस्तों NPU को डिजाइन करने के पीछे यही कारण है कि Machine Learning के Algoritham की स्पीड को बेहतर बनाया जा सके और वही NPU में एस्पेशली एक हार्डवेयर होता है। जो AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले वर्क में आसानी बनाता है। AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले वर्क के लिए ही NPU को डिजाइन किया गया है।

 

NPU के उपयोग बताये?

NPU के कुछ उपयोग निम्न है।

• NPU के द्वारा बड़ी सिंपली कोई भी व्यक्ति Image Recognition (छवि पहचान) कर सकता है।
• बात जब किसी बड़ी भाषा की आती है यानी की NPU के द्वारा किसी भी भाषा को पहचानना बहुत आसान है।
• NPU की हेल्प से वस्तुओं का पता लगाना, नेविगेशन इत्यादि क सिंप्ली किया जा सकते हैं।
• NPU विशेष फिल्म और म्यूजिक को क्रिएट करने में भी काम आता है।
• असामान्य ट्रांजैक्शन का अगर पता लगाना है तो वहां भी NPU बड़ी हेल्प कर सकता है।

 

NPU के फायदे क्या है?

NPU के कुछ फायदे निम्न दिए गए हैं आईए जानते हैं।

1. NPU द्वारा AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कामों में काफी स्पीड देखने को मिलती है।
2. NPU बाकी सारे प्रोसेसर के मुकाबले बहुत कम बिजली खपत में रन कर सकता है।
3. NPU इसका साइज भी बाकी सारे प्रोसेसर से कम होता है।

 

NPU के नुकसान क्या है?

NPU के कुछ नुकसान भी है आइये विस्तार से जानते हैं।

1. NPU बाकी सारे प्रोसेसर की तुलना में बहुत एक्सपेंसिव होता है।
2. NPU को केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले वर्क के लिए ही लाया गया है। मतलब यहां जो दूसरे प्रोसेसर होते हैं उनकी तरह वर्क नहीं करता है।
3. NPU को प्रोग्राम करना बहुत मुश्किल भरा हो सकता है।

 

हमने क्या सीखा?

आज हमने आर्टिकल में सीखा की NPU क्या है? वही आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद जरूर आया होगा, सभी जानकारी अच्छे से समझ में जरूर आएगी। फिर भी अगर आपके मन में कोई सा भी कंफ्यूजन या डाउट है तो आप बिल्कुल बेझिझक होकर कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ में दोस्तों इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके परिचित लोग भी इसके बारे में जान सके। 

Leave a Comment