NEFT क्या है – ये किस तरह काम करता है?

आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करने वाले हैं जो बहुत ही स्पेशल है। कहां जाए तो आज उसने प्रेजेंट टाइम में काफी लोकप्रियता हासिल करली हैं जी हां हम बात करने वाले हैं NEFT क्या है? आज वह समय चल रहा है जहां ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग ने कई सारे उलझे हुए कामों को कुछ ही सेकंड में सुलझा दिया है। पूर्व समय में बैंकों में काफी समय लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था परंतु ऑनलाइन बैंकिंग ने इस परंपरा को खत्म कर दिया। कहां जाए तो इसमें इतना सुधार हो गया कि आज हम घर बैठे बैंक से पैसा निकाल सकते हैं बैंक में पैसा डाल सकते। NEFT जिसने ऑनलाइन बैंकिंग में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। यह बिल्कुल इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कार्य करता है। चलिए दोस्तों इससे रिलेटेड और भी जानकारियां हम जल्द से जल्द बिना देर करें जानते हैं।

 

NEFT क्या है?

NEFT जिसका फुल फॉर्म “National Electronic Funds Transfer” होता है वही इसको हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण” कहा जाता है। अब दोस्तों बात करते हैं कि NEFT क्या है तो- यहां एक पेमेंट सिस्टम है। इसकी हेल्प से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होते हैं। आज प्रजेंट टाइम में ऑनलाइन बैंकिंग का जो चलन चल रहा है उसमें NEFT ने अपनी बहुत बड़ी नीव रख दी है। मतलब आज यहां काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। लोकप्रिय हासिल करने का कारण यही है कि इसकी हेल्प से कई घंटे का काम कुछ सेकंड में हो जाता है जैसे- हमें अगर पैसे ट्रांसफर किसी भी स्थान पर करना हैं तो वहीं कुछ ही समय में हो जाते हैं। सम्भवतः हमें बैंक शाखा जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यहां इलेक्ट्रॉनिक रूप में है और इसकी हेल्प से बैंक शाखा से किसी भी व्यक्ति के पास बड़ी सरलता से बिना बैंक शाखा जाए फंड ट्रांसफर हो सकता है। कहां जाए तो यहां एक विश्वसनीय और सुरक्षित तरीका है जिसकी मदद से भुगतान के सभी काम कुछ ही समय में पूर्ण हो जाते हैं मतलब यहां बैंकों के बीच स्पीड से और पूर्ण सुरक्षित तरीके से फंड को ट्रांसफर करता है परंतु दोस्तों लेनदेन के लिए बैंक शाखा को NEFT सक्षम आवश्यक होना चाहिए। आज यहां NEFT भारत में कई सारे फंड ट्रांसफर प्रोसेस में से एक लोकप्रिय और विश्वसनीय की मिसाल बन चुका है।

NEFT कैसे वर्क करता है?

NEFT जो की दोस्तों बहुत तेज रफ्तार से वर्क करता परंतु इसकी कुछ सावधानीपूर्वक समझने वाली प्रक्रिया भी होती है जो कि नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है आइए जानते हैं।

1. NEFT जिसकी पहली शर्त लेनदेन शुरू करने से पूर्व होती है जैसे- लाभार्थी नाम, बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, ब्रांच का नाम और IFSC कोड अर्थात यह सभी पहले से कंफर्म होने ही चाहिए।

2. बैंक डिटेल कंफर्म होने के पश्चात Sender (प्रेषक) का बैंक NEFT अनुरोध रिसीव होता है फिर ट्रांजैक्शन बैंक द्वारा पूरा होता है और फिर NEFT क्लियरिंग हाउस पर सेंड किया जाता है।

3. अब दोस्तों NEFT क्लियरिंग हाउस, ट्रांजैक्शन को पूर्णतः प्रक्रिया में लेता है और लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज देता है।

4. जब लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जो फंड ट्रांसफर होता है उसका एक कन्फर्म मैसेज भी Sender (प्रेषक) के पास भेजा है।

 

NEFT से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

NEFT से पैसे ट्रांसफर करना बहुत सिंपल है आइए जानते हैं।

1. स्टेप 1 पहले आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को यूज करके अपने ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेना है।

2. फिर आपको NEFT फंड ट्रांसफर वाले सेक्शन में जाना होगा।

3. NEFT फंड ट्रांसफर वाले सेक्शन में दोस्तों आपको “लाभार्थी जोड़ें” विकल्प पर क्लिक करना है फिर प्राप्तकर्ता का नाम, बैंक शाखा, खाता संख्या, खाते का प्रकार तथा IFSC यह सभी डिटेल डालने है।

4. इसके बाद आपका जो मोबाइल नंबर, बैंक से रजिस्टर्ड है उस पर एक ओटीपी आएगा जो की जोड़े गए beneficiary (लाभार्थी) को कंफर्म करती है।

5. अंत में आपको सावधानीपूर्वक ट्रांसफर वाली राशि दर्ज करना है।

6. अब सिर्फ आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना है बस फिर पैसा जल्दी ही ट्रांसफर हो जाएगा।

 

NEFT से ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

तो दोस्तों बात जब ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर करने की आती है तब NEFT से यहाँ भी मुमकिन है चलिए कुछ सिंपल स्टेप से जानते है।

1. सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना है और वहां पर आपको NEFT एप्लीकेशन भरना है।

2. फिर आपको बैंक अकाउंट से रिलेटेड डीटेल्स भरने हैं।

3. फिर आपको राशि दर्ज कर लेना है जिसको आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।

4. अगर दोस्तों ट्रांजेक्शन ₹50,000 से ज्यादा का है तो उसके लिए beneficiary (लाभार्थी) के पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

 

NEFT ट्रांजैक्शन को ट्रैक कैसे करें?

NEFT ट्रांजैक्शन को ट्रैक कैसे करें तो इसके लिए आपको पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। अब आपको नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है और फिर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री सेक्शन को चेक सिंपली कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर द्वारा भी ट्रांजैक्शन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।  

 

NEFT के लाभ क्या है?

NEFT के कुछ लाभ निम्न दिए गए हैं आईए जानते हैं।

1. NEFT जिसके द्वारा एक शाखा से किसी भी अकाउंट में किसी भी जगह पर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर हो सकता है

2. इसमें केवल एक ही शर्त होती है कि फंड को जो सेंड करता है और जो रिसीव करने वाली जो शाखा है वहां पूर्णतः Able (योग्य) होनी चाहिए।

3. NEFT एक ऐसी सर्विस है जो पूरे 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

4. RBI द्वारा NEFT पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क लागू नहीं है।

5. NEFT जो आज पूरे भारत में अवेलेबल है।

 

NEFT में चार्ज और फीस क्या है?

NEFT में चार्ज और फीस के बारे में जाने तो इसमें inward (आवक) ट्रांजैक्शन पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता है। वही ऑनलाइन इंटरनेट या फिर मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पैसे ट्रांसफर करता है तो उस पर भी कोई शुल्क नहीं है। बात जब दोस्तों GST की आती है तो पैसे भेजने पर NEFT में कुछ GST भी लगता है जो निम्न दिया गया है।

1) 10,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन में 2.5 रुपये+ जीएसटी

2) 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये के मध्य के ट्रांजैक्शन में 5 रुपये+ जीएसटी

3) 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन में 15 रुपये+ जीएसटी

4) 2 लाख रुपये से ज्यादा अगर कोई ट्रांजैक्शन करता है तो उस पर 25 रुपये+ जीएसटी लगता है।

 

सारांश – 

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान चुके होंगे कि आखिर NEFT क्या है, इससे क्या लाभ है? यह सभी जानकारी आपको समझ में जरूर आई होगी। आशा करता हूं कि आपके सभी कन्फ्यूजन क्लियर जरूर हो चुके होंगे अगर फिर भी आपके मन में कोई सा भी कंफ्यूजन या प्रश्न है तो आप निशंक कुछ कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं साथ में इन सभी जानकारियों को अपने Friends, Family के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment