मोबाइल कंप्यूटिंग क्या है: Mobile Computing की विशेषताएं बताइए?

Hello friends आज हमें कैसे सब्जेक्ट पर चर्चा करने वाले हैं जो बहुत ही उपयोगी सब लोगों के लिए हो सकता है। जिसे Mobile Computing कहते हैं। आज प्रजेंट टाइम में कई लोग किसी भी है जिनको मालूम नहीं है कि यह होता क्या है? वैसे तो यहां एक टेक्नोलॉजी है जिससे डाटा को ट्रांसमिट किया जाता है किंतु इससे फायदा क्या है तो यह सभी प्रश्नों के उत्तर हम नीचे निम्न माध्यम से जानेंगे। चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए आसान से आसान शब्दों में Mobile Computing क्या है? से रिलेटेड सभी जानकारियां डिटेल में जानते हैं।

 

Mobile Computing क्या है?

Mobile Computing जो एक तरह से तकनीकी सिस्टम है। जिससे कोई भी यूजर एक मोबाइल के या फिर किसी वायरस डिवाइस के जरिए data, voice, तथा video का ट्रांसमिशन कर सकता है। कहने का अर्थ कि Mobile Computing एक टेक्नोलॉजी है जिससे डाटा को किसी भी मोबाइल डिवाइस में वायरलेस नेटवर्क की हेल्प से transmit किया जा सकता है। Mobile Computing जो मोबाइल फोन तक ही सीमित नहीं है बल्कि प्रत्येक डिवाइस ( जैसे:- laptop, smart watch, tablet आदि) में यूज करना बड़ा सरल है।
Mobile Computing के आने से पिछले कई सालों से वायरस नेटवर्क की डिमांड बढ़ती जा रही है और कहीं ना कहीं कंप्यूटर की उपयोगिता में भी बढ़ोतरी हुई है।

 

Mobile Computing के स्वरूप बताइए?

Mobile Computing के स्वरूप (aspects) तीन प्रकार के हैं जैसे-

  1. Mobile communication –
  2. Mobile hardware –
  3. Mobile Software –

आइये दोस्तों इनके बारे में और भी जानकारियां नीचे विस्तार से जानते हैं –

1. Mobile communication –

Mobile communication एक ऐसी infrastructure (आधारभूत संरचना) वाली मेथड है। जिससे वायरलेस डिवाइस, reliable (विश्वसनीय) और hassle free (परेशानी मुक्त) कम्युनिकेशन प्रोवाइड करें। इसमें protocols, services, bandwidth तथा portals यह सभी आते हैं जो डिवाइस को फुल सपोर्ट करते हैं। मोबाइल कम्युनिकेशन में स्पेशली Radio wave infrastructure का उपयोग हुआ है ऐसा इसलिए क्योंकि सिग्नल्स जिनको हवा के द्वारा आदान-प्रदान कराया जा सके यानी सिग्नल्स को हवा के द्वारा ट्रांसफर किया जा सके।

2. Mobile hardware –

Mobile hardware में मोबाइल डिवाइस तथा डिवाइस कॉम्पोनेंट पाए जाते हैं जिससे संचार सेवाओं को रिसीव और साथ में एक्सेस भी करते हैं। इन डिवाइस की बात करें तो इनमें laptops, smartphones, tablet PC ये सभी चीजें आती है। इनके माध्यम से सिग्नल को सेंड और रिसीव किया जाता है क्योंकि इनके अंदर एक रिसिप्ट मौजूद हैं। जो सिग्नल को ट्रांसफर करती है। जितनी भी ऊपर डिवाइस बताए गए हैं यह सभी full duplex सिस्टम पर वर्क करते हैं इसका अर्थ है कि एक टाइम में सिग्नल को सेंड और रिसीव करना इनके लिए पॉसिबल है।

3. Mobile Software –

Mobile software जिसको “Operating System” (OS) के नाम से भी जाना जाता है। यहां ऐसा प्रोग्राम है जो डिवाइस के अंदर सभी वर्क होते हैं उनके लिए यही एकमात्र जिम्मेदार होता है। इसको यूं सरल भाषा में डिवाइस का इंजन मान सकते हैं। यही है जो मोबाइल एप्लीकेशन की सभी विशेषताओं तथा जरूरतों पर नजर डालता है। Camera, Music Player, Wi-Fi, Bluetooth, Voice Recorder, Video Player etc. यह सभी सुविधाएं यही प्रोवाइड करता है।

Mobile Computing की विशेषताएं बताइए?

मोबाइल कंप्यूटिंग की कुछ विशेषताएं निम्न माध्यम से दी गई है आइए दोस्तों जानते हैं।

1. मोबाइल कंप्यूटिंग की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसके द्वारा इनफॉरमेशन व डाटा को एक्सेस किया जा सकता है।
2. मोबाइल कंप्यूटिंग से Technology, Efficiency, Productivity तथा Profitability को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
3. मोबाइल कंप्यूटिंग में Portability की विशेषता है यानी की इसमें डिवाइस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जा सकते हैं और वहीं पर रहकर वायरलेस नेटवर्क की हेल्प से ऑपरेट भी कर सकते हैं।

 

Mobile Computing से फायदे क्या है?

मोबाइल कंप्यूटिंग से कुछ फायदे निम्न माध्यम में दिए गए हैं जैसे-

1. Mobile Computing ही है जिसके द्वारा हम इंटरनेट को कहीं भी रहकर एक्सेस करते हैं।
2. Mobile Computing ने एंटरटेनमेंट में भी कहीं ना कहीं विकास किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज इंटरनेट से हम मूवी, सॉन्ग, गेम्स, न्यूज़ यह कहीं भी रहकर देख सकते हैं।
3. Mobile Computing से एक बड़ा फायदा यह है कि हम किसी भी जगह रहकर डाटा को ट्रांसफर व अपना पर्सनल या प्राइवेट वर्क कर सकते हैं।
4. Mobile Computing जिससे एक फायदा यह है कि आज हम जो कॉल पर बात कर रहे हैं वहां मोबाइल कंप्यूटिंग के कारण ही पॉसिबल है।

 

Mobile Computing से नुकसान क्या है?

Mobile Computing जो एक तरफ तो हमारे लिए वरदान है लेकिन दूसरी तरफ अभिशाप का काम भी करती है। इसको विस्तार से जानते हैं।

1. Mobile Computing हमारी पर्सनल जानकारियां खतरे में आ सकती है। आज हमने अक्सर देखा कि डाटा हैकिंग, ऑनलाइन चोरी यह सभी बढ़ती जा रही है तो इसका कारण मोबाइल कंप्यूटिंग ही है।  
2. आज प्रजेंट टाइम में लगभग सभी लोगों ने Robot 2.0 मूवी जरुर देखी होगी उस मूवी में नेटवर्क रेडिएशन के बारे में बिल्कुल बारीकी से बताया गया है। अब तो आप लोग अंदाज़ जरूर लगा सकते होंगे।
3. वायरलेस नेटवर्क अक्सर किसी-किसी जगह पर अवेलेबल नहीं होता है। जिससे कॉल, इंटरनेट एक्सेस करना मुश्किल भरा हो जाता है।

 

यहां भी जाने – SMPS क्या होता है – यहाँ कैसे कार्य करता है, इसके प्रकार, लाभ, Connectors, उपयोग बताइए।

सारांश –

Mobile Computing क्या है? आशा करता हूं कि दोस्तों आपको इससे संबंधित सभी जानकारियां पसंद भी आई होगी और बहुत कुछ आपको सीखने को भी मिला होगा। फिर भी आपको कहीं ना कहीं अगर प्रश्न या फिर कोई सा डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में डायरेक्ट ही कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Thankyou”

Leave a Comment