IPO क्या है तथा IPO में निवेश कैसे करते हैं?

हेलो फ्रेंड्स आज हम ऐसे सब्जेक्ट पर बात करने वाले हैं। जो बहुत ही स्पेशल होने वाला है मतलब जो स्टॉक मार्केट में आपकी काफी हेल्प कर सकता है। IPO जी हां यहां आपके स्टॉक मार्केट में काफी हेल्पफुल होने वाला है। अब यहां इतना हेल्पफुल क्यों है तो इसके बारे में हम नीचे विस्तार से आसान से आसान शब्दों में जानने का पूरा प्रयास करेंगे चलिए जानते हैं।

 

IPO क्या है?

IPO जिसका फुल फॉर्म “Initial Public Offering” हैं। यह ऐसी प्रोसेस होती है जिसके अंतर्गत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) एवं BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में अपने नाम को जोड़ती है। यानी की इस पूरी प्रोसेस को शेयर मार्केट कि नजरों से देखा जाए तो इसको लिस्टिंग कहते हैं। IPO जो कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है जिसके द्वारा एक कंपनी स्टॉक मार्केट में अपने शेयर के बदले पब्लिक से मनी उठाती है। जब कभी भी कोई कंपनी प्रथम बार अपने शेयर को पब्लिक के बीच लाती है तो उसी प्रोसेस को IPO (Initial Public Offering) कहते हैं। स्पेशली कंपनी शेयर मार्केट में Listed होने के लिए IPO सबमिट करती है। शुरुआत में जब कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होती है तो उसके बाद इन्वेस्टर उस कंपनी के शेयर को खरीद एवं बेच सकता है।

 

IPO में निवेश कैसे करते हैं?

IPO में निवेश करने के लिए आपके पास सर्वप्रथम एक वैलिड डिमैट अकाउंट अवश्य होना चाहिए। इससे होता क्या है कि आप जिस स्टॉक ट्रेडिंग ऐप्स में अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं। उसमें आप बड़ी सरलता से IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं। डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको आधार और पैन कार्ड जैसे कुछ इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है। साथ में आपको बैंक डिटेल भी डालना पड़ता है। उसके बाद ही आप किसी भी आने वाले IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं। IPO में आप तुरंत अप्लाई करते हैं तो आपके अकाउंट में उतनी की उतनी ही रकम फ्रिज हो जाएगी। कहने का मतलब आपके अकाउंट से पैसे की कटौती तभी होगी जब आप किसी शेयर को allot (आवंटित) करते हैं। इसके विपरीत अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके पैसे एक दिन में वापस रिटर्न आपके पास आ जाएंगे।

 

IPO में इन्वेस्ट कौन कर सकता हैं?

IPO में इन्वेस्ट करने के लिए कोई भी उम्र फिक्स नहीं की गई है इसमें वयस्क और नाबालिग व्यक्ति भी आराम से इन्वेस्ट कर सकता है। वास्तविकता में जो भी व्यक्ति मेंटली सही है वहां अगर ₹200000 तक का भी इनवेस्ट करता है तो वहां इन्वेस्टर रिटेल इन्वेस्ट के तरीके से IPO में इन्वेस्ट कर सकता है।

 

IPO के क्या लाभ है?

IPO के कुछ मुख्य लाभ निम्न दिए गए है।

• IPO विशेष रूप से जनता को पोटेंशियल प्रोजेक्ट या फिर बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए काबिल बनता है।
• IPO लाने वाली कंपनी की ब्रांड वैल्यू में ग्रोथ आती है।
• IPO में कंपनी अपने शेयरों को पब्लिक प्लेस में सेल करती है।

 

सारांश –

उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपको IPO क्या है? तथा इससे रिलेटेड सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी और आपको अच्छे से समझ में जरूर आई होगी। फिर भी आपको कहीं ना कहीं ही इस सब्जेक्ट को लेकर कुछ डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके तुरंत पूछ सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के। साथ में इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें।
“Thankyou”

Leave a Comment