IIT क्या है? इसमें एडमिशन कैसे लेते है? In Hindi

हेलो फ्रेंड्स आज के आर्टिकल में हम IIT से रिलेटेड इनफार्मेशन जानेंगे। IIT इसके बारे में कई लोगों को जानकारियां मालूम नहीं है खासकर स्टूडेंट के लिए क्योंकि स्टूडेंट को अगर एजुकेशन सिस्टम की सही से जानकारी नहीं होगी तो वहां अपना फ्यूचर कैसे रोशन करेगा। इस आर्टिकल में हम जाने की आखिर IIT क्या है, कैसे करें, एडमिशन कैसे ले, फीस कितनी है इत्यादि लगभग सभी जानकारी हम इस आर्टिकल की मदद से जानने वाले हैं। चलिए दोस्तों बिना देर जल्द से जल्द निम्नलिखित माध्यम से IIT के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

IIT क्या है? In Hindi

IIT जिसका पूरा नाम “Indian Institute Technology” है वहीं इसका हिंदी मतलब “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” होता है। यहां एक तरह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट होता है। इतना ही नहीं दोस्तों यहां इंडिया से लेकर बल्कि पूरे वर्ल्ड में फैले हुए संस्थानों में से एक माना जाता है। कोई भी स्टूडेंट अगर नियमबद्ध तरीके से आईटीआई पूर्ण करता है तो स्टूडेंट के पास वैज्ञानिक, रिसर्चर, टेक्नोलॉजिस्ट और इंजीनियर जैसे कई सारे ऑप्शन होते हैं जिनमें वहां एक अच्छी जॉब पा सकता है।
भारत का सबसे पुराना “IIT संस्थान खड़गपुर” में था जिसको भारतीय सरकार द्वारा 1951 में स्थापित किया गया था। अभी प्रजेंट टाइम की बात करें तो भारत में टोटल 23 IITs है। यह देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों में आज भी स्थापित है। इन्हीं इंस्टीट्यूट से लाखों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ाई पूर्ण करते हैं और अपना नाम पूरे देश भर में रोशन करते हैं। IITs में प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट को विशेष रूप से IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) पास करना पड़ता है दोस्तों आपको बता दे कि IIT JEE एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है और यहां परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है। IITs के पश्चात स्टूडेंट भारत से लेकर विश्व के प्रमुख संस्थान और कंपनियों में वर्क कर सकता है। अब कई स्टूडेंट के मन में है बहुत आता है कि आखिर IIT में मिनिमम परसेंटेज कितनी होनी चाहिए योग्यता तो यह सभी इनफॉरमेशन हम नीचे विस्तार से जानेंगे।  चलिए दोस्तों और भी IIT से रिलेटेड इनफार्मेशन हम जल्द से जल्द जानते हैं।

 

IIT में एडमिशन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

कई ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं जो IIT में एडमिशन लेने में काफी कन्फ्यूजन है तो ऐसे स्टूडेंट्स को हम बता दे की IIT में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) क्वालीफाई करनी होती है। पर उससे पहले स्टूडेंट को राज्य बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जो 10/ 12वीं की परीक्षा आयोजित होती है उसमें पास होना अनिवार्य है। मतलब स्टूडेंट को 10/12वीं की परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने पड़ते हैं। इसके पश्चात प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) JEE MAIN व JEE ADVANCE जैसी परीक्षा में क्वालीफाई करना अति आवश्यक है।

 

IIT कैसे करें? In Hindi

IIT में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को Entrance Exam में क्वालीफाई करना होता है पर उससे पूर्व एक बात आपको दोस्तों बता दे की IIT Entrance Exam जो दो भागों में विभाजित है पहला JEE MAIN और दूसरा ADVANCE लेवल का एग्जाम होता है। स्टूडेंट को पहले JEE MAIN परीक्षा में आवेदन करना होता है इस परीक्षा को पास करने के पश्चात स्टूडेंट को JEE ADVANCE परीक्षा पास करनी होती है इतनी प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट को B.Tech जैसी under graduation engineering पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। स्टूडेंट को बता दे की IIT से संयुक्त जो भी प्रवेश परीक्षा है वहां ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जाती है और उसमें भी प्रत्येक साल मैक्सिमम 2.5 लाख स्टूडेंट एग्जाम देते हैं। जिसमें से मैक्सिमम टॉपर स्टूडेंट जिनकी संख्या 1 लाख होती है उन्हीं को ही एडमिशन की अनुमति मिलती है। IIT कॉलेज के लिए भिन्न-भिन्न ब्रांच अवेलेबल होती है अर्थात Civil Engineering, Software Engineering Branch etc. जो स्टूडेंट बेहतर अंक लाते हैं फिर उनको B.Tech जैसी हाई लेवल की पढ़ाई करनी पड़ती है। पर विपरीत स्थिति में जो स्टूडेंट कम रैंक लाते हैं तो उनके लिए भी ऑप्शन है जैसे- Mechanical, Civil etc. जैसी पढ़ाई करने के लिए मिलती है।

आइये दोस्तों अब हम जानते हैं कि आखिर JEE Main/JEE ADVANCE क्या होता है?

 

JEE MAIN क्या होता है?

JEE MAIN- जो एक तरह से Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) है। JEE इसका फुल फॉर्म “Joint Entrance Exam” होता है वहीं इसका हिंदी अर्थ “संयुक्त प्रवेश परीक्षा” है। यह एक राष्ट्रीय लेवल वाली परीक्षा है। जो भी स्टूडेंट NIT, IIT और CFTI जैसे कोर्स के बेहतर कॉलेज में एडमिशन की सोचते हैं तो उनको इस प्रवेश परीक्षा को देना ही पड़ता है। जानकारी के अनुसार NTA के समर्थन से यहां परीक्षा साल में करीब चार बार आयोजित होती है और यहां परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से होती है। मतलब यहां एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है इस परीक्षा को 13 भाषाओं में डिवाइड किया गया है जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, असामी, बंगाली, गुजराती, कनाडा, मराठी, मलयालम, उड़ीसा, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू आदि। इस परीक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट का एडमिशन डायरेक्ट नहीं होता बल्कि इसके बाद एक और एग्जाम जिसको JEE ADVANCE बोलते हैं तो इस एग्जाम को भी स्टूडेंट को पार करना पड़ता है। चलिए दोस्तों JEE ADVANCE क्या है इसकी भी जानकारी हम आगे विस्तार से जानते हैं।

 

JEE ADVANCE क्या होता है?

JEE ADVANCE- जो भी एक तरह से Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) है। यहां एग्जाम ऐसे  स्टूडेंट के लिए है जो विशेष IIT में एडमिशन की सोचते हैं। कोई से भी अच्छे कॉलेज को सेलेक्ट करने के लिए मतलब की IIT में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले इन दोनों परीक्षा को क्लियर करना होता है अर्थात Jee Main उसके बाद दूसरा Jee advance इन दोनों एग्जाम को IIT करने के लिए क्लियर करना पड़ता है। इन दोनों एग्जाम को क्लियर करने के पश्चात ही स्टूडेंट IIT करने के योग्य बन जाता है।

आखिर IIT की तैयारी कैसे करें?

IIT जो भी स्टूडेंट एडमिशन की सोच रहे है तो उन स्टूडेंट्स को बता दे की इसके लिए आपको एक टारगेट फिक्स करना है। मतलब पहले आपको कक्षा 11 व 12वीं में विज्ञान विषय यानी की science subject से पढ़ाई करनी होगी। साइंस में स्टूडेंट के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स ये तीनों विषय होने अनिवार्य है। इसके पश्चात ही स्टूडेंट IIT कर सकता है और IIT की परीक्षा भी दे सकता है। कोई स्टूडेंट अगर 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है तो भी वहां स्टूडेंट IIT एग्जाम दे सकता है। एग्जाम देने के बाद अगर स्टूडेंट सिलेक्ट हो जाता है तो इस सिचुएशन में स्टूडेंट अगले 4 साल तक अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई किसी भी IIT कॉलेज से कर सकता है। पर जब बात IIT की तैयारी की आती है तो स्टूडेंट को सर्वप्रथम अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। पढ़ाई ही एक ऐसी चाबी है जो आपको किसी भी परीक्षा में टॉप पर ला सकती है। इसलिए स्टूडेंट को खास पढ़ाई पर पूरा फोकस देना चाहिए और ज्यादातर सोशल मीडिया से दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया एक तरह से हमारा फोकस खींचता है। स्टूडेंट को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

 

IIT की फीस कितनी होती है?

जब बात IIT की फीस की आती है तो स्टूडेंट को बता दे की पूरे देश भर में टोटल 23 आईआईटी कॉलेज अवेलेबल है और वही फीस की बात करें तो 90,000 से लेकर 1,20,000 तक मिनिमम हो सकती है। यहां आपके इंटरेस्ट के ऊपर भी डिपेंड करता है कि आप कौन सी IIT करते हैं कौन सी IIT में एडमिशन लेते हैं? जरूरी बात यह फेस्टिवल साल में एक ही बार भरनी पड़ती हैं यहां कोर्स लगभग 4 सालों का होता है 4 साल की फीस टोटल 6 लाख के आसपास हो सकती है।
खास बात यहां है कि इस कोर्स को करने के लिए इसमें जो फीस है उसमें बहुत छूट मिल सकती है। वह डिपेंड आपकी इनकम पर भी होता है आपकी कॉस्ट पर भी निर्भर होता है।

 

वर्तमान में भारत में कितने IIT कॉलेज है?

वर्तमान की बात करें तो भारत में टोटल IIT कॉलेज 23 अवेलेबल है। जो अलग-अलग राज्यों में स्थित है।

 

IIT व ITI में क्या अंतर है?

IIT व ITI में इन दोनों को लेकर कई स्टूडेंट कंफ्यूज होते हैं तो आज हम इन दोनों में मुख्य अंतर जानेंगे तो चलिए दोस्तों बिना देर करें जल्द से जल्द इन दोनों में अंतर को समझते हैं।

• IIT जिसका फुल फॉर्म “Indian Institute Technology” है तो वहीं ITI का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” हैं।
• IIT में एडमिशन लेना थोड़ा कठिन है क्योंकि इसके लिए स्टूडेंट को प्रवेश परीक्षा देनी होती है तभी इसमें ऐडमिशन मिल पाता है पर इसके विपरीत ITI में 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट आराम से एडमिशन ले सकते हैं।
• IIT में करीब लाखों रुपए तक फीस लगती है तो वही ITI कोई भी गरीब स्टूडेंट कम फीस में कर सकता है।
• इन दोनों कोर्स की संस्था में भी काफी फर्क है IIT के कुल 23 संस्थान भारत देश में अवेलेबल है तो वहीं ITI के संस्थापक प्रत्येक जिले में मिल जाएंगे।
• IIT में लगभग चार या पांच सालों का कोर्स अवधि होता है तो वही ITI में कोर्स अवधि 2 वर्ष की होती है।

 

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जरूर जान गए होंगे कि आखिर IIT क्या है? In Hindi फिर भी अगर आपके मन में कोई सा भी कंफ्यूजन या प्रश्न है तो आप बिना देर करें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ में इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स तथा फैमिली मेंबर के साथ शेयर करना ना भूले।
“Thankyou”

Leave a Comment