हेलो फ्रेंड्स आज के आर्टिकल में हम DCA से रिलेटेड जानकारी वैसे दोस्तों यहां एक तरह से कंप्यूटर कोर्स है लेकिन आज की जनरेशन में कुछ लोग ऐसे भी हैं। जिनको इस कंप्यूटर कोर्स के बारे में इंफॉर्मेशन नहीं है। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी जानेंगे। हम जानेंगे कि इसका फुल फॉर्म क्या है, DCA क्या है, इस कोर्स के लिए योग्यता, इसको करने के फायदे, इसमें कितनी फीस लगती है तो यह सभी जानकारी हम आज के आर्टिकल में जानेंगे दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। चलिए बिना देर करें जल्द से जल्द DCA कंप्यूटर कोर्स से रिलेटेड संपूर्ण जानकारियां जानते हैं।
DCA क्या है/What is DCA?
DCA जिसका फुल फॉर्म “Diploma in Computer Application” है। वहीं इसका हिंदी मतलब “कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा” होता है। दोस्तों DCA जो कि एक तरह से एक कंप्यूटर कोर्स होता है। कोई भी स्टूडेंट चाहे वहां 10वीं, 12वीं या फिर ग्रेजुएट क्यों ना हो अगर वहां कंप्यूटर फील्ड में आना चाहता है अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन DCA कोर्स होगा। स्टूडेंट द्वारा इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर लाइन में एक अच्छी पकड़ बनाने का, एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने का अवसर पाया जा सकता है।
इस कोर्स के तहत कंप्यूटर की छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी मतलब बेसिक से लेकर एडवांस सभी तरह की चीजें सिखाई जाती है। माना जाए तो- MS Word, Excel, Powerpoint, Database, Network, Photoshop, Editing, Graphic Designing Internet etc. लगभग सभी चीजों की जानकारी इस कोर्स के तहत सीखने को मिलती है। कुल मिलाकर कहां जाए तो इस कोर्स के पश्चात स्टूडेंट को कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का एक अच्छा नॉलेज मिल ही जाता है। इस कोर्स में कंप्यूटर की जितनी भी जानकारी है वह सभी जानकारी स्टूडेंट को नॉलेज के साथ दी जाती है। साथ में वक्त वक्त पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी प्रोवाइड कराया जाता है। इसकी सामान्य अवधि भी लगभग 1 वर्ष की होती है। जब स्टूडेंट द्वारा पूरा पाठ्यक्रम पूरा हो जाता है तो उसको एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। जिससे स्टूडेंट को नौकरी ढूंढने में भी मदद मिलती है।
DCA कोर्स के लिए योग्यता/Eligibility for DCA course IN HINDI
DCA कोर्स के लिए योग्यता बहुत ही अहम होती है। जो भी उम्मीदवार स्टूडेंट मतलब जो कंप्यूटर में थोड़ा बहुत भी इंटरेस्ट रखते हैं या जो कंप्यूटर क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं मतलब जिनको कंप्यूटर से संबंधित थोड़ी भी दिलचस्पी है। उनको डीसीए कोर्स जरूर करना चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक ही जानकारी नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर रिलेटेड जानकारी भी मिल जाती है। किसी भी Stream का स्टूडेंट इस कोर्स को बिल्कुल परफेक्ट तरीके से कर सकता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट कई फील्ड में जॉब पा सकता है। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर रिलेटेड कई सारी प्रॉब्लम को स्वयं सॉल्व कर सकता है।
DCA कोर्स के फायदे बताये/Benefits of DCA Computer Course IN HINDI
DCA कंप्यूटर कोर्स के कई सारे फायदे हैं चलिए निम्न माध्यम से कुछ प्रमुख फायदे के बारे में जानते हैं।
• DCA कोर्स करने के बाद स्टूडेंट बैंक, स्कूल-कॉलेज, रेलवे, ऑफिस मतलब सभी जगह कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब पा सकता है।
• स्टूडेंट द्वारा डीसीए कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्राइवेट तथा सरकारी कंपनी में भी नौकरी का अवसर मिलता है।
• इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकता है।
• लर्निंग इंस्टीट्यूट ओपन करके भी स्टूडेंट अच्छी-खासी अर्निंग कर सकता है।
• SSC, IBPS, Clerk आदि competitive exams कि अगर कोई स्टूडेंट सोच रहा है तो ऐसे स्टूडेंट को बता दे की ऐसे स्टूडेंट के पास कंप्यूटर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा जरूर होना चाहिए। ऐसे में स्टूडेंट डीसीए का सर्टिफिकेट प्राप्त करके भी अपने काम को आगे बढ़ सकता है।
DCA कोर्स की फीस/DCA course fees
DCA कोर्स के लिए एडमिशन साल में दो बार होते हैं जून और दिसंबर महीने में। अगर आप भी इस कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे तो आप इन दोनों महीने में से किसी एक का विकल्प चुनकर अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मिनिमम फीस 5000 से लेकर 20000 तक होती है।
वैसे दोस्तों इस कोर्स की फीस इंस्टीट्यूट के ऊपर भी डिपेंड करती है इंस्टीट्यूट कैसा है अगर गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट है तो फीस लगभग 5000 या उससे कम भी हो सकती है। इस कोर्स में मिनिमम दो सेमेस्टर होते हैं तो दोनों सेमेस्टर 6 महीने के अंदर खत्म हो जाते है। इसके पश्चात स्टूडेंट को 1 महीने के अंतर्गत डिप्लोमा डिग्री मिल ही जाती है।
DCA कोर्स में एडमिशन कैसे लें/Admission in DCA course IN HINDI
Admission in DCA course – डीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीचे कुछ स्टेप दी गई है। जिनको ध्यान पूर्वक फॉलो करें इसके बाद आप भी आराम से इस कोर्स में दाखिल हो सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले स्टूडेंट को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर पंजीकरण करना होगा।
Step 2. पंजीकरण करने के पश्चात स्टूडेंट को एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
Step 3. फिर स्टूडेंट को वेबसाइट पर साइन इन करना है और कोर्स का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
Step 4. इतना सब करने के बाद स्टूडेंट को पढ़ाई, योग्यता, श्रेणी जैसी लगभग सभी जानकारी सही-सही दर्ज कर देनी है।
Step 5. इसके बाद स्टूडेंट को आवेदन पत्र जमा कर देना है और साथ में आवश्यक आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
Step 6. यद्यपि मान लीजिए प्रवेश, परीक्षा के माध्यम से है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करें और फिर बाद में परिणाम के पश्चात काउंसलिंग का इंतजार करना होगा।
Step 7. प्रवेश परीक्षा के अंकों पर निर्भर होता है परीक्षा के अंकों के माध्यम से ही चुनाव होगा। जिसकी सूची जारी की जाएगी।
DCA कोर्स का सिलेबस/DCA Course Syllabus IN HINDI
DCA कोर्स का सिलेबस- बीसीए वास्तव में एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है इसके अंतर्गत डेली रूटीन में जो भी कंप्यूटर एप्लीकेशन उपयोग होती है उनके बारे में सिखाया जाता है। 1 साल के कोर्स में सिलेबस की बात करें तो सिलेबस को दो सेमेस्टर में डिवाइड किया गया है। सिलेबस रिलेटेड जानकारी नीचे दी गई है चलिए विस्तार से जानते हैं।
1) Semester 1 Syllabus:-
A) Multimedia(Corel Draw)
B) IT trends
C) Database using FoxPro/MS Access
D) Internet and e-commerce
E) PG Package (MS Word, PowerPoint, MS Excel)
F) PageMaker and Photoshop
G) Computer fundamentals
2) Semester 2 Syllabus:-
• E-Business/E-Commerce- is taught about online work.
• IT Security- Providing information about IT security.
• Database- Preparing the database.
• Basic information about Tally-Accounting.
Typing (Hindi/English)- Typing of Hindi and English.
• Notepad/Word pad- Typing, writing articles, preparing forms.
• HTML- Creating web pages by simple coding.
C/C++ Programming Language
• Operating System- The operating system is explained.
• Adobe PageMaker- Photoshopping, designing photos.
• Computer Fundamentals- Knowing the computer’s input-output devices, computer storage, communication, software, history, etc.
सारांश-
दोस्तों आशा है कि आपको इस आर्टिकल में DCA कंप्यूटर कोर्स से रिलेटेड संपूर्ण जानकारियां पसंद जरूर आई होगी। फिर भी अगर आपके मन में इस कंप्यूटर कोर्स से रिलेटेड कोई सा भी प्रश्न है तो आप निसंकोच कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके जो भी परिचित है। उनको भी DCA कंप्यूटर कोर्स की जानकारियां मिले।
“Thankyou”