Data Roaming क्या है, इसको ऑन कैसे करें?

Data Roaming क्या है? In Hindi जी हां दोस्तों आज का आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं। आज जब हम ट्रेन से या मतलब किसी भी साधन से ट्रैवल करते हैं। तब हम अक्सर देखते हैं कि नेटवर्क प्रॉब्लम बहुत आती है ना तो हम इंटरनेट से कनेक्ट हो पाते हैं ना ही कॉलिंग से। इस प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सकता है पर इसके लिए दोस्तों आपको Data Roaming से रिलेटेड सभी जानकारी डिटेल में जाननी होगी। Data Roaming एक ऐसा ऑप्शन है। जिसकी हेल्प से हम किसी भी जगह पर रहकर मतलब अपने घरेलू नेटवर्क को छोड़कर दूसरे क्षेत्र में भी इंटरनेट का मजा ले सकते हैं तो चलिए निम्नलिखित माध्यम से सभी जानकारी जानते हैं।

 

Data Roaming क्या है?

Data Roaming वैसे एक सेवा है जिसमें आप अपने ही मोबाइल नेटवर्क के यूज को किसी भी अन्य जगहों पर चाहे वहां देश हो या कोई सा अन्य क्षेत्र हो। जब वहां पर आप मोबाइल नेटवर्क का उस टाइम उपयोग करते हैं। तभी आप डाटा रोमिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। कहां जाए तो डाटा रोमिंग की जरूरत तब होती है। जब आप घरेलू नेटवर्क की कवरेज से बाहर हो जाते हैं। अर्थात यूजर किसी अन्य देश या अन्य क्षेत्र में यात्रा करते टाइम उस नेटवर्क पर इंटरनेट सर्विस का भरपूर इस्तेमाल कर सकता है वह भी डाटा रोमिंग की हेल्प से। अक्सर देखा गया है कि बाहरी नेटवर्क में मोबाइल डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ना बड़ा मुश्किल भरा होता है। इसी मुसीबत को खत्म करने के लिए डाटा रोमिंग उपयोग में लाया जाता है। डाटा रोमिंग को मोबाइल डिवाइस में ऑन करने से एक नेटवर्क कवरेज एरिया को छोड़कर दूसरे नेटवर्क कवरेज एरिया में जब जाते हैं तो डाटा सर्विस बंद नहीं होती है। दूसरे क्षेत्र में भी डाटा सर्विस का लाभ लिया जा सकता है। वहीं दूसरे क्षेत्र में अगर हम जाते हैं और डाटा रोमिंग चालू नहीं है तो डाटा सर्विस बंद हो जाएगी मतलब इंटरनेट से मोबाइल डिवाइस का संपर्क टूट जाएगा।

Roaming के प्रकार बताएं?

Roaming के प्रकार विभिन्न रूपों में विभाजित है। जो की निम्नलिखित दिए गए हैं आईए जानते हैं।

1. National Roaming –

इस टाइप के रोमिंग में होता क्या है कि आप अपने ही देश के अंदर रहकर अपने मोबाइल नेटवर्क का बिना परेशानी के यूज कर सकते हैं परंतु जब आप घरेलू नेटवर्क के कवरेज क्षेत्र को छोड़ते हैं और बाहर किसी अन्य जगहों पर जाते हैं तो वहां पर अन्य नेटवर्क का जब आप उपयोग करते हैं तो आपको कुछ एक्स्ट्रा शुल्क देना होता है।

2. International Roaming –

इंटरनेशनल रोमिंग में यहां पाया गया है कि अपने मोबाइल नेटवर्क का उपयोग अपने देश के बाहर भी मतलब अन्य देशों में कर सकते हैं। पर एक शर्त पर अर्थात आपको कुछ एक्स्ट्रा अंतरराष्ट्रीय रोमिंग चार्ज देना होता है और इससे रिलेटेड कुछ नियम और शर्तें भी लागू होती है।

3. Data Roaming –

इसमें आपको एक डिवाइस के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करने की सर्विस मिलती है। जब आप अपने नेटवर्क क्षेत्र को छोड़ते हैं। तब उस स्थिति में आप अपने मोबाइल डाटा का उपयोग अपने ही देश के बाहर रहकर भी बिना परेशानी के उपयोग कर सकते हैं परंतु इसमें भी आपको डाटा रोमिंग का कुछ चार्ज देना होता है।  

4. Internet Roaming –

इंटरनेट रोमिंग यहां स्पेशली इंटरनेट की सर्विस के लिए ही है जिसमें आप अपने देश के बाहर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें भी आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।

 

Data Roaming को ऑन कैसे करें?

Data Roaming को ऑन करना बहुत ही सिंपल है चलिए नीचे कुछ पॉइंट दिए गए जिनके माध्यम से जानते हैं।

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन कर लेना है।
• इसके बाद आपको नेटवर्क और कनेक्शन में जाना है फिर आपको “मोबाइल नेटवर्क” या फिर “सिम कार्ड और मोबाइल डाटा” वाले विकल्प को चुन लेना है।
• इसी सेक्शन में आपको “डाटा रोमिंग” या “रोमिंग डाटा” का ऑप्शन मिलेगा जिसको आप ऑन कर लीजिए।
• इतना सब करने के बाद आप अपने घरेलू नेटवर्क के क्षेत्र को छोड़कर जब बाहर जाते हैं तो आप वहां पर भी इंटरनेट सेवा का आनंद उठा सकते हैं।

 

Data Roaming से क्या फायदे हैं?

Data Roaming से यहां फायदा है कि आप बिना किसी रूकावट के अपने घरेलू नेटवर्क में न रहकर भी दूसरे नेटवर्क में रहकर इंटरनेट सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। टेक्स्ट, कॉल, मतलब सभी काम आप बिना रुकावट के कर सकते हैं।

 

सारांश-

आशा करता हूं दोस्तों आपको ऊपर जो Data Roaming से रिलेटेड जानकारियां दी गई है समझ में जरूर आए होगी। Data Roaming क्या है? इसके फायदे मतलब सभी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई डाउट है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ में इस पोस्ट को अपने फ्रेंड एवं फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
“धन्यवाद”

Leave a Comment