हेलो फ्रेंड्स आज एक ऐसे विषय पर चर्चा कर वाले हैं जो बहुत ही खास होने वाला है। जिसको Cyber Security कहते हैं। Cyber Security वर्तमान समय में बहुत ही अहम है। इसके द्वारा मतलब फायदा ही है कोई नुक्सान नहीं है। अब फायदा क्या है इसकी जानकारी जानने से पहले हम जानेंगे कि Cyber Security क्या है? इसके प्रकार, और क्यों जरूरी है आदि सभी जानकारियां चलिए दोस्तों बिना समय गंवाए जानते हैं।
Cyber Security क्या है?
Cyber Security – जो एक ऐसी Security है जो कि इंटरनेट के सिस्टम से जुड़ी हुई है। अब इंटरनेट में क्या-क्या सिस्टम्स है जैसे की कंप्यूटर, मोबाइल वाईफाई इत्यादि। कहने का अर्थ Cyber Security एक ऐसी सिक्योरिटी है जो हमारे डिवाइस से कनेक्टेड हुए प्रोग्राम को किसी भी प्रकार के हार्मफुल डिजिटल अटैक से प्रोटेक्ट करती है मतलब बचाती है। जिससे होता क्या है कि हमारे डिवाइस को सुरक्षा तो मिलती है लेकिन हमारे डिवाइस में जो Data मौजूद होता है वहां भी सुरक्षित रहता है। Cyber Security जिसका मुख्य लक्ष्य यही है कि इंटरनेट से होने वाले सिस्टम पर क्राइम को कम करना और लोगों को क्राइम से दूर रखना।
Cyber Security मुख्यतः दो शब्दों के मेल से बनी हुई है। Cyber + Security अब यहां पर Cyber का तात्पर्य इंटरनेट पर मौजूद सभी प्रकार के Data, Information व विविध तरह के सिस्टम से हैं। वहीं दूसरी और Security का तात्पर्य सुरक्षा से है। हम सभी आज कई सारे इंटरनेट पर ऑनलाइन फ्रॉड्स, हैकिंग, पर्सनल डाटा चोरी, स्पैम, वायरस इत्यादि घटनाओं से जरूर परिचित हुए हैं। इन घटनाओं के घटित होने से ऑनर के साथ-साथ यूजर भी पूरा परिणाम झेलता है। इस अंधेरे में फंसने से दोनों का काफी नुकसान होता है। ऐसा नुकसान होता है कि जिसकी भरपाई बहुत दुष्कर होती है। इन्हीं परिणाम से लोगों को बचाने के लिए Cyber Security को तैयार किया गया है।
Cyber Security के प्रकार कौन-कौन से हैं?
Cyber Security के कई सारे प्रकार होते हैं परंतु मुख्य रूप से कुछ प्रकारों के बारे में जानकारियां विस्तार से दी गई है चलिए जानते हैं।
1) Application Security:-
Application Security जिसका आशय एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर से होता है। जिनको हम सभी दिन-रात अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर इंटरनेट द्वारा यूज करते हैं। इनको एवं इनसे कनेक्ट हुए प्रोग्रामों को साइबर अटैक से बचाकर हिफाजत से रख सकते हैं।
2) Network Security:-
Network Security जिस पर आज के टाइम में कोई भी ध्यान नहीं देता है। बड़े-बड़े Organization’s और Company के लिए नेटवर्क सिक्योरिटी बहुमूल्य होती है क्योंकि ऐसे स्थान पर कंप्यूटर में पूरा सिस्टम वायरलेस नेटवर्क से एक साथ आपस में कनेक्ट रहता हैं। अब ऐसे में साइबर क्रिमिनल वायरलेस नेटवर्क का फायदा उठा लेते हैं। जिससे संपूर्ण सिस्टम में मौजूद संपूर्ण डाटा और इंफॉर्मेशन साइबर क्रिमिनल एक्सेस कर लेते हैं। एक्सेस करने के बाद इसका प्रभाव बड़ा खौफनाक होता है। इसी खौफनाक स्थिति से बचने के लिए Network Security तुरंत लागू कर देनी चाहिए। जिससे सिस्टम में डाटा और इनफॉरमेशन हैकर की पहुंच से दूर रहता है।
3) Cloud Security:-
Cloud Security भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां पर cloud storage में saved सभी Files, Data, Information, Documents इन सभी को साइबर अटैक से बहुत दूर रखा जा सकता है। आज प्रजेंट टाइम में वेबसाइट owner से लेकर बड़े-बड़े ऑर्गेनाइजेशन अपने इंपोर्टेंट डाटा को क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर करते हैं।
4) IoT Security:-
IoT इसका फुल फॉर्म “Internet of Things” होता है। आज हर एक जगह पर IoT का इस्तेमाल ऑर्डिनरी होने लगा है। IoT में कुछ पार्टिकुलर डिवाइस जैसे- Smart Lights, Smart Watches, Smart lock etc. अब एक ओर यह सब डिवाइस इंटरनेट से लिंक्ड है। वहीं दूसरी और इन डिवाइस की सेफ्टी की बात आती है। सेफ्टी की बात क्यों आती है क्योंकि यह भी इंटरनेट से लिंक रहते हैं और साइबर अटैक को खुला आमंत्रण देते हैं। अब इस कंडीशन में IoT Security का इस्तेमाल उचित होगा।
5) Mobile Security:-
Mobile Security कि जब बात आती है तो इसको बहुत सीरियस लेना चाहिए। आज स्मार्ट जमाने में सभी लोग स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते ही होंगे। अब इस मोबाइल फोन में हम सब का पर्सनल डाटा, इंफॉर्मेशन और भी अन्य जानकारियां पूरे 24 घंटे रहती है। ऐसे में अगर साइबर अटैक की स्थिति जन्म ले लेती है तो सोचिए जरा हमारा क्या हाल होगा। हमारा पूरा का पूरा हुलिया बदल जाएगा। अब वही अगर हम सजग होकर Mobile Security अपनाते हैं तो हम इन सभी कारणों से दूर रह सकते हैं और हमारा पर्सनल डाटा भी सुरक्षित रह सकता है।
Cyber Security क्यों जरूरी है?
अब इंटरनेट के दौर में Cyber Security तो बरतनी ही पड़ेगी। आज इंटरनेट हर एक क्षेत्र में जरूरत बन चुका है पर कुछ लोग इसका सही उपयोग न करके इसके दुरुपयोग को महत्व देते हैं। Cyber Security जो इस स्थिति से निपटने में बड़ा सहयोग प्रदान करती है। आज हम सुबह से लेकर सोने तक इंटरनेट का उपयोग करते रहते हैं जैसे-
• ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करना।
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सबमिट करना।
• सोशल मीडिया पे पर्सनल, बिजनेस रिलेटेड, ज्ञानवर्धक मतलब सभी प्रकार की इनफार्मेशन को शेयर करते हैं।
• ऑनलाइन तरीके से ऑफिस या फिर पर्सनल डाटा ट्रांसफर करना।
• अस्पताल में पेशेंट के डाटा को सेव करने में।
बहुत ऐसी फील्ड है जिनमें इंटरनेट उपयोग होता है तो अपने दोस्तों अनुमान जरूर लगाया होगा कि Cyber Security क्यों जरूरी है साइबर सिक्योरिटी नहीं होगी तो हमारा जीवन भी अंधेरे में पड़ सकता है।
Cyber Security के फायदे कौन-कौन से हैं?
Cyber Security जिससे कई प्रकार के फायदे हैं लेकिन कुछ मुख्य फायदे के बारे में निम्न जानकारी दी गई है।
• Cyber Security की हेल्प से आज कोई भी व्यक्ति बिना किसी टेंशन के इंटरनेट का इस्तेमाल कहीं पर भी और किसी भी स्थान पर कर सकता है।
• आज ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई यह सभी कार्य पूर्णता सुरक्षित Cyber Security से ही हो सकते हैं।
• Cyber Security से आज सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो, वीडियो, जानकारियां या फिर सुझाव शेयर करना बिना किसी हिचकिचाहट के संभव है। डाटा चोरी होने का भय ना के बराबर रहता है।
यहां भी जानें – डीपफेक क्या है – Deepfake कैसे काम करता है?
सारांश –
दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए होंगे Cyber Security क्या है? उम्मीद करता हूं कि आपको सभी जानकारी पसंद जरूर आई होगी। फिर भी आपको अगर कहीं ना कहीं डाउट हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और साथ में इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
“Thank you”
कुछ FAQ –
Q.1 Cyber Security का मतलब क्या होता है?
Ans. Cyber Security – जो एक ऐसी Security है जो कि इंटरनेट के सिस्टम से जुड़ी हुई है। अब इंटरनेट में क्या-क्या सिस्टम्स है जैसे की कंप्यूटर, मोबाइल वाईफाई इत्यादि। कहने का अर्थ Cyber Security एक ऐसी सिक्योरिटी है जो हमारे डिवाइस से कनेक्टेड हुए प्रोग्राम को किसी भी प्रकार के हार्मफुल डिजिटल अटैक से प्रोटेक्ट करती है मतलब बचाती है।
Q.2 साइबर सुरक्षा कितने प्रकार की होती है?
Ans. Cyber Security के कई सारे प्रकार होते हैं परंतु मुख्य रूप से कुछ प्रकार जैसे – Application Security, Network Security, Cloud Security, IoT Security, Mobile Security etc.