B.com क्या है? इसमें योग्यता, कोर्स अवधि, फीस, एडमिशन, सैलरी। जानिए सभी जानकारी हिंदी में –

B.com क्या है? आज के आर्टिकल में हम सभी इससे रिलेटेड जानकारियां जानने वाले हैं। कई स्टूडेंट के मन में कन्फ्यूजन होता है कि 12वीं के बाद क्या करें, किस फील्ड में जाना सही है तो ऐसे स्टूडेंट के लिए आज का आर्टिकल बहुत ही स्पेशल होने वाला है। इस आर्टिकल में हम B.com के बारे में तो जानेंगे साथ में इसमें योग्यता, कोर्स अवधि, फीस, एडमिशन कैसे ले इत्यादि सभी जानकारियां जानने का प्रयास करेंगे। चलिए दोस्तों बिना देर करें आसान शब्दों में जल्द से जल्द इस खास आर्टिकल के बारे में जानने का प्रयास करते हैं।

 

B.com क्या है?

B.com जिसका फुल फॉर्म “Bachelor of Commerce” होता है। यह एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम होता है। जिसमें कॉमर्स और बिजनेस के वेरियस एक्सपोर्ट पर खास फोकस होता है।  मतलब की इस कोर्स के तहत स्टूडेंट को बिजनेस और कॉमर्स के प्रिंसिपल्स एवं प्रैक्टिस की व्यापक समझ मिल सके। यह तीन या फिर चार साल का पूरा कोर्स होता है। इस कोर्स में कई सारे सब्जेक्ट होते हैं जैसे- accounting, finance, economics, marketing, Management और Business law etc. इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट आगे फ्यूचर में Corporate Finance Taxation Consulting Entrepreneurship की फील्ड में अपना एक जबरदस्त कैरियर बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को स्ट्रांग एकेडमिक फाउंडेशन और करियर के लिए कई सारी जरूरी प्रैक्टिकल स्किल्स सीखने को मिलती है और वही कॉमर्स और बिजनेस के कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड के बारे में भी जानने को बहुत कुछ मिलता है। चलिए अब इससे जुड़ी और भी जानकारियां हम नीचे विस्तार से जानते हैं।

 

B.com में क्या योग्यता होनी चाहिए?

B.com करने के लिए स्टूडेंट को कॉमर्स सब्जेक्ट जो 12वीं कक्षा में होना चाहिए और 12वीं कक्षा में पास भी अवश्य होना चाहिए। मतलब लगभग 50 या 60 परसेंट अंक जरूर होने चाहिए।

 

B.com में कोर्स अवधि %